दिवाली का त्यौहार भारत का प्रमुख त्यौहार है इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की जाती है | दिवाली का त्यौहार लोगो की जिंदगी में खुशिया लेकर आता है | लोग इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश को प्रसन्न करने के लिए घर को अच्छे से सजाते है ताकि माता लक्ष्मी और भगवान श्री गणेशजी की कृपा से जीवन में चल रही परेशानियों का अंत हो सके और घर में सुख समृद्धि और धन सम्पति में वृद्धि हो सके | आज हम आपको भगवान श्री गणेश जी का ऐसा उपाय बताएँगे यदि आप इस उपाय को करते है तो आपकी किस्मत चमक सकती है और भगवान श्री गणेश जी की कृपा से आपके जीवन में चल रही धन से संबंधित परेशानियों का अंत हो जायेगा | आईये जानते है गणेश जी के उस उपाय के बारें में...
धनप्राप्ति के लिए जरूर करें गणेश जी का ये उपाय
दिवाली के दिन आप सुबह जल्दी स्नान करने के बाद पीले रंग के वस्त्र धारण कर लें | अब आप एक केले का साबुत पत्ता ले, इस बात का विशेष ध्यान रहे की पत्ता कही से भी कटा फटा नहीं होना चाहिए और उस पत्ते को पानी में गंगा जल डालकर अच्छे से साफ़ कर लें | इस पत्ते को मंदिर में रखकर इसके ऊपर चावल की एक ढेरी बना दें और इस ढेरी के ऊपर भगवान श्री गणेश की छोटी प्रतिमा स्थापित कर दें | ढेरी के दोनों तरफ दाए और बाए दो सिक्के रख दें | अब आप पहले गणेश जी की पूजा करें उसके बाद इन सिक्को की पूजा करें, उसके बाद आप पहले गणेश जी की आरती करें | पहली आरती गणेश जी को दें और उसके बाद आरती सिक्को को दें |
गणेश जी की पूजा करने के बाद आप गणेश जी की प्रतिमा को उठाकर पहले वाले स्थान पर रख दें और इन चावलों को उठाकर इनके साथ और चावल मिलाकर इनकी खीर बना लें | अब आप परिवार के सभी सदस्य मिलकर इस खीर को खा ले इस बात का विशेष ध्यान रखे की ये खीर केवल परिवार के सदस्य ही खाये किसी भी बाहरी व्यक्ति को ये खीर न दें | इन दोनों सिक्को को उठाकर आप एक सिक्के को तिजोरी में रख दें और दूसरे सिक्के को अपने पर्स में रख लें | इस उपाय को करने के बाद आप देखोगे की आपके घर में बरक्कत होना स्टार्ट हो जाएगी | पैसा घर में रुकना स्टार्ट हो जायेगा | घर में खुशियों का वास होगा धन संपत्ति में वृद्धि होगी और धन से संबंधित सभी परेशानिया समाप्त हो जाएँगी | भगवान श्री गणेश जी की कृपा से आपकी और आपके परिवार की किस्मत चमक उठेगी |